जोधपुर जेल की सुरक्षा में लगी सेंध, बाहर से अंदर फेंके गए मोबाइल और कंडोम

By: Ankur Tue, 16 Mar 2021 6:17:03

जोधपुर जेल की सुरक्षा में लगी सेंध, बाहर से अंदर फेंके गए मोबाइल और कंडोम

जोधपुर जेल को सुरक्षा के मामले में देश में सबसे ऊपर माना जाता हैं लेकिन बीते कुछ समय से ऐसे कई मामले आ रहे हैं जो सुरक्षा में लगी सेंध को दर्शा रहे हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहां बाहर से एक व्यक्ति अंदर मोबाइल और कंडोम फेंक गया। इस जेल की मजबूत सुरक्षा को देखते हुए बरसों तक कश्मीर व पंजाब के आंतकियों को इसी जेल में बंद रखा गया था। कोई भी आंतकी कभी इसके सुरक्षा घेरे को नहीं तोड़ पाया, लेकिन कुछ समय से इसमें बंद अपराधी किस्म के लोगों ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ कर रख दिया है। जेल में मोबाइल सहित अन्य सामग्री मिलना सामान्य बात हो गई है।

रातानाडा थाना प्रभारी लालाराम ने बताया कि आज सुबह जेल में बनी कार्यशाला में किसी व्यक्ति ने बाहर से एक पैकेट अंदर फेंका। यह पैकेट बंदियों तक पहुंच पाता उससे पहले सुरक्षा कर्मियों ने उसे देख लिया। पैकेट की जांच करने पर उसके अंदर बगैर सिम के चार मोबाइल फोन के साथ ही कंडोम के छह पाउच व कुछ अन्य सामग्री भरी हुई थी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये पैकेट कौनसे बंदी के लिए अंदर फेंका गया। वहां कार्य करने वाले बंदियों ने इस पैकेट के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की।

यह पहला अवसर है जब जेल के भीतर कंडोम बरामद किए गए है। पुलिस भी इस बारे में खुलकर बोलने से कतरा रही है। वे दबी जुबान से यह स्वीकार अवश्य कर रहे है कि कंडोम मिले है। जेल में कंडोम के उपयोग को लेकर पूरी जेल की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : दरिंदगी का शिकार हुई 10 साल की मासूम बच्ची, 70 साल के बुजुर्ग ने की गंदी हरकत

# अजमेर : दूसरे दिन भी जारी रही बैंककर्मियों की हड़ताल, वाहन रैली निकाल जताया विरोध

# जोधपुर : 71 शराब दुकानों को नहीं मिला कोई ग्राहक, अगली नीलामी 17 व 19 मार्च को

# जोधपुर : हैड कांस्टेबल से ठगे 29 हजार रुपए, फर्जी लिंक भेज जानी बैंक से जुड़ी जानकारी

# सीकर : पहले बस व कार में हुई भिड़ंत, फिर आपस में भिड़े दोनों वाहन में बैठे लोग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com